
JNVU: पेंशन नहीं मिलने पर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर्स की बिगड़ी तबीयत
जोधपुर. पेंशन की मांग को लेकर जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय jnvu के पेंशनर्स का धरना बुधवार को भी जारी रहा। गर्मी अधिक होने की वजह से धरना स्थल पर पूर्व कुलपति प्रो गंगाराम जाखड़, पूर्व कुलपति प्रो बीएस राजपुरोहित और पेंशनर्स सोसायटी अध्यक्ष रामनिवास शर्मा असहज महसूस करने लग गए। डॉक्टर को बुलाकर बीपी जांच करवाई गई। एक कर्मचारी बेहोश हो गया, जिन्हें एनर्जी डि्रंक पिलाई गई। विवि के पेंशनर्स को फरवरी महीने की पेंशन नहीं मिली है। विवि की माली हालत खराब होने से कोराना काल से ही विवि में पेंशन की समस्या खड़ी हुई है। विवि के करीब 1500 पेंशनर्स है और सात करोड़ रुपए प्रति माह से अधिक पेंशन में जाता है।
पेंशनर्स ने होली से पहले विवि में प्रदर्शन शुरू किया था तब विवि के कुलपति प्रो केएल श्रीवास्तव ने उनको शीघ्र पेंशन दिलाने का आह्वान किया था। करीब आधा दर्जन बार विरोध प्रदर्शन और रोष प्रकट करने के बावजूद अभी तक पेंशन नहीं मिली है। इससे कई कार्मिकों का घर चलाना मुश्किल हो रहा है।
Published on:
27 Mar 2024 09:03 pm
