
MBM University: एमबीएम विवि में हुआ कवि सम्मेलन
जोधपुर. एमबीएम विश्वविद्यालय में इनोवेशन एवं क्रिएटिविटी क्लब दिवस के मौके पर कवि सम्मेलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत वर्ल्ड थिएटर डे के उपलक्ष में प्रतिबिंब क्लब की ओर से महाभारत महाकाव्य से द्यूत क्रीड़ा का मंचन किया गया, जिसमें प्रतिबिंब के सदस्यों ने महाभारत के सर्ग का मंचन किया गया। कलाकृति क्लब की ओर से बनाई गई पेंटिंग और स्केच की प्रदर्शनी लगाई गई। आईसीसी की नृत्य शाखा जेनिथ ने भारतीय संस्कृति के सिरमौर राजस्थानी नृत्य का प्रदर्शन किया। आईसीसी की शाखा पिक्सलेंस ने अपनी बनाई हुई शॉर्ट मूवी एवं कहानियों का प्रदर्शन किया। इसकी संगीत शाखा सरगम ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें एक ग्रुप सिंगिंग एवं अलग-अलग कार्यक्रम थे।
इनोवेशन और क्रिएटिविटी क्लब के 14 साल पूर्ण होने के उपलक्ष में कवि सम्मेलन किया गया, जिसमें एमबीएम के पुराने छात्र जो अब कविताओं कहानियों की दुनिया में प्रसिद्ध कवि है उन्होंने मंच संभाला। प्रसिद्ध कवियों विवेक पारीक, वैभव वैष्णव, सुरेश कुमार डूडी और नजीब बीकानेरी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में क्लब के सदस्याें के अलावा वार्षिक खेल उत्सव खेलो एमबीएम और एनकार्टा के विजेताओं को सम्मानित किया गया।
कुलपति प्रो. अजय कुमार शर्मा ने सभा में कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से विद्यार्थियाें बहुमुखी प्रतिभा का विकास होता है।
Published on:
09 Apr 2024 08:47 pm
