13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

icon

वीडियो

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

MALI COMMUNITY : दिल्ली में बनाएगा हॉस्टल, समाज की प्रतिभाओं कर सकेंगी उच्च प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी

- बैंकिंग कोचिंग की खान: समाज की संस्थान बीपीपीएस से कोचिंग लेकर 38 सालों में 10 हजार से अधिक ने पाया रोजगार- शिक्षा के अलावा विधवा-विकलांग पेंशन, रोगियों, जरुरतमंदों को सहायता, बेटियों के विवाह में कर रहा आर्थिक सहयोग

2 min read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Mar 02, 2024

MALI COMMUNITY : दिल्ली में बनाएगा हॉस्टल, समाज की प्रतिभाओं कर सकेंगी उच्च प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी

MALI COMMUNITY : दिल्ली में बनाएगा हॉस्टल, समाज की प्रतिभाओं कर सकेंगी उच्च प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी

जोधपुर।
खेती-बाड़ी, बागवानी से ताल्लुक रखने वाला माली समाज मुख्यधारा का अग्रणी समाज बन रहा है। माली समाज विभिन्न सामाजिक गतिविधियों के साथ शिक्षा-रोजगार को बहुत महत्व दे रहा है। इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए माली समाज दिल्ली में छात्रावास बनाएगा, जहां रहकर समाज की प्रतिभाएं रहकर आईएएस, एनडीए, सीडीएस, नीट सहित अन्य उच्च प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे। माली संस्थान की वर्तमान कार्यकारिणी ने इस संबंध में तैयारी भी शुरू कर दी है। आगामी समय में इसका खाका बनाकर मूर्तरूप दिया जाएगा।

------------
10 हजार से अधिक देशभर की बैंकों में कर रहे नौकरी
देशभर में जोधपुर के माली समाज को बैंकिंग कोचिंग की खान कहा जाता है। यहां से बैंकिंग सेवाओ की कोचिंग लेकर निकले समाज के बच्चे देशभर में बैंकिंग सेवाओं में उच्च पदों पर सेवाएं दे रहे है। इसके लिए संस्थान की ओर से बहुप्रतियोगी प्रशिक्षण संस्थान (रोजगार का अभियान)- रोजगार का अभियान संस्थान चलाया जा रहा है। जहां समाज के बच्चों को निशुल्क शिक्षण-प्रशिक्षण के माध्यम से कड़ी मेहनत कराई जा रही है। 5 मई 1985 को स्थापित बीपीपीएस से अब तक 38 सालों में करीब 10 हजार से अधिक बच्चें बैंकों में नौकरी पा चुके है। इसके अलावा रेलवे, पुलिस, ग्राम सेवक, विभिन्न कर्मचारी चयन आयोग, शिक्षा, पटवारी व केन्द्रीय सेवाओं में नौकरी पा चुके है। वर्तमान में यह संस्थान रामबाग गुरुकूल परिसर में चल रहा है।

----
यह गतिविधियां भी चल रही

- विधवा-विकलांगों को पेंशन
संस्थान की ओर से समाज की जरुरतमंद विधवाओं व विकलांग महिला-पुरुषों को उनके जीवन यापन के लिए प्रतिमाह पेंशन दी जा रही है। वर्तमान में समाज के करीब 30 लाभार्थी लाभान्वित हो रहे है।

- छात्र-छात्राओं के लिए हॉस्टल
संस्थान की ओर से समाज के छात्र-छात्राओं के लिए हाॅस्टल भी संचालित किया जा रहा है। इसमें चयनित छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के लिए रहने-ठहरने की व्यवस्था है।

- बेटियों की शादी में मदद
समाज की संस्थाओं के सहयोग से जरुरतमंद कन्याओं को विवाह करना व आर्थिक सहयोग करना।

- सर्वसमाज के लिए आरोग्य भवन
एम्स के सामने माली समाज का आरोग्य भवन बनाया गया है। जहां सर्व समाज के रोगियों व उनके परिजनों के रहने-ठहरने की व्यवस्था।
---

संस्थान का प्रयास समाज की बेरोजगार युवा प्रतिभाओं को न्यूनतम से शीर्ष स्तर तक पहुंचाना है, इस अभियान से समाज के हजारों युवा लाभान्वित हुए है। इसके अलावा विभिन्न सामाजिक गतिविधियां व समाज हित के कार्य करना है।
प्रेमसिंह परिहार, अध्यक्ष
माली संस्थान, जोधपुर