
जोधपुर. सेना भर्ती मुख्यालय की ओर से वर्ष 2024-25 के लिए ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम सोमवार से शुरू हो गए हैं जो 3 मई तक चलेंगे। इसके लिए आठ शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
परीक्षा अग्निवीर (सामान्य ड्यूटी), अग्निवीर (तकनीकी), अग्निवीर(कार्यालायसहायक/स्टोर कीपर तकनीकी), अग्निवीरट्रेड्समैन10वीं पास, अग्निवीरट्रेड्समैन8वी पास, अग्निवीर सामान्य ड्यूटी (महिला सेना पुलिस), सैनिक तकनीकी (एनए), सिपाही फार्मा और धार्मिक शिक्षक पद के लिए हो रही है। इसके लिए प्रदेश के आठ शहरों अजमेर, बीकानेर, हनुमानगढ़, जयपुर, जोधपुर, कोटा, सीकर और उदयपुर में 19 केंद्रों पर परीक्षा की जा रही है। इस वर्ष अग्निवीर (कार्यालय सहायक/स्टोर कीपर तकनीकी) के लिए ऑनलाइन टाइपिंग टेस्ट शुरू किया गया है। इसे उनकी ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम में शामिल किया गया है।
भर्ती प्रक्रिया में पहले चरण में कॉमन एंट्रेंस एग्जाम होता है। इसके बाद दूसरे चरण में भर्ती रैलियां की जाती है। इसमें चयनित उम्मीदवारों को कॉमन एंट्रेंस एग्जाम के मेरिट के अनुसार आमंत्रित किया जाता है। कॉमन एंट्रेंस एग्जाम और भर्ती रैली में आयोजित स्क्रीनिंग परीक्षणों में प्रदर्शन के आधार पर अंतिम मेरिट प्रकाशित की जाती है।
Published on:
22 Apr 2024 07:57 pm
