13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

icon

वीडियो

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

MAHASHIVRATRI—-शिव बारात के पोस्टर का हुआ विमोचन , गणपति पूजन 5 को

- शिव शक्ति का मिलन सनातन की महानता

less than 1 minute read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Mar 04, 2024

MAHASHIVRATRI----शिव बारात के पोस्टर का हुआ विमोचन , गणपति पूजन 5 को

MAHASHIVRATRI----शिव बारात के पोस्टर का हुआ विमोचन , गणपति पूजन 5 को

जोधपुर।
शिव बारात महोत्सव समिति की ओर से सत्संग भवन से महाशिवरात्रि पर शाम 6 बजे निकलने वाली शिव बारात के पोस्टर का विमोचन सोमवार को रामद्वारा में संत अमृतराम महाराज के सानिध्य में विहिप कार्याध्यक्ष रामस्वरूप भूतड़ा व समिति कार्यकारिणी ने किया। समिति की महामंत्री सोनू शर्मा ने बताया कि विमोचन कार्यक्रम में संत ने कहा कि शिव और शक्ति के पवित्र मिलन का यह महापर्व सनातन धर्म की महानता के साथ परम्परा व संस्कृति की अटूट आस्था को दिखाता है । ऐसे आयोजन से संस्कृति से नई पीढ़ी का जुड़ाव होता है व इस विशेषता युवाओ के साथ बच्चों को भी समझ आती है ।
मुख्य समन्वयक नवीन मित्तल ने बताया कि महोत्सव के तहत बुधवार सुबह रातानाडा गणेश मंदिर में गणपति वंदना कर शुभारंभ किया जाएगा । साथ ही, महिलाओं की टोली मन्दिर व क्षेत्र में भक्तों से सम्पर्क कर पीले चावल देकर बारात में शामिल होने का निमंत्रण देगी । कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष भेरूसिंह माली, संयोजक सतीश पंवार व शोभायात्रा प्रमुख पुनीत शर्मा सहित वरिष्ठ उपाध्यक्ष धनराज प्रजापत, प्रकाश सीरवी, अशोक गहलोत, जितेंद्र सांवरिया, मधु समदानी उपस्थित थे।