AI-generated Summary, Reviewed by Patrika
AI-generated Summary, Reviewed by Patrika

जोधपुर.
एयरपोर्ट थानान्तर्गत जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के नए परिसर के पीछे राजपूत समाज के छात्रावास के बाहर तेज रफ्तार व लापरवाही से आई एपीओ आरपीएस अधिकारी जब्बरसिंह की कार ने एक छात्र को चपेट में ले लिया। गंभीर हालत में उसे एम्स के आइसीयू में भर्ती कराया गया। उधर, पुलिस मौके से आरपीएस अधिकारी चारण को थाने गई तो गुस्साए छात्रों ने धरना दे दिया व पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। बाद में निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाने पर गतिरोध टूटा। एफआइआर दर्ज कर आरपीएस जब्बर सिंह चारण को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
थानाधिकारी रामकृष्ण ताडा ने बताया कि जेएनवीयू के पीछे राजपूत समाज का छात्रावास है, जहां काम चल रहा है। कुछ छात्र हॉस्टल में रहते हैं। शुक्रवार देर रात हॉस्टल में हॉस्टल में लाइट बंद हो गई। इस पर छात्र बाहर आ गए और लाइट चालू करने का प्रयास करने लगे। इतने में तेज रफ्तार व लापरवाही से कार आई और हॉस्टल के बाहर खड़े बायतु निवासी छात्र ओमसिंह को चपेट में ले लिया। वह उछलकर दूर जा गिरा। इससे वह गंभीर घायल हो गया। वहां मौजूद छात्रों ने दुर्घटना करने वाली कार रोक ली। कार में चालक सीट पर एपीओ आरएपीस जब्बरसिंह चारण नजर आए। पुलिस भी मौके पर पहुंची और छात्रों की मदद से घायल को एम्स में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जाती है। आरपीएस के खिलाफ तेज रफ्तार व लापरवाही से कार चलाकर दुर्घटना करने का मामला दर्ज कराया। आरपीएस जब्बरसिंह चारण को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया।
राजपूत समाज के छात्रों ने आरपीएस पर नशे में कार चलाने का आरोप लगाया। पुलिस ने आरपीएस अधिकारी चारण की ब्रेथ एन्हलाजर से जांच का प्रयास किया, लेकिन चारण ने उपकरण में फूंक नहीं लगाई। असहयोग करने पर पुलिस ने चारण के खून के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। इसकी रिपोर्ट आने पर स्पष्ट होगा कि आरपीएस नशे में वाहन चला रहे थे या नहीं?
आरपीएस अधिकारी जब्बरसिंह वृत्ताधिकारी ओसियां थे। डोडा पोस्त जब्त की कार्रवाई में आरोपी से सांठ-गांठ की शिकायत करने की जांच चल रही है। उसी के तहत डीजीपी ने गत 23 सितम्बर को जब्बरसिंह चारण को एपीओ कर दिया था।
राजद के कई बड़े नेता और तेजश्री यादव की पत्नी ने कहा था कि बिहार में खेल होना अभी बाकि है। ऐसा होने के डर से ही नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा के नजदीक चाणक्य होटल में रात को रुकवाया।

क्या आपको लगता है कि यह टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा?
Published on:
04 Oct 2025 01:08 pm


यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है... यह निर्णय वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा।
हाँ, ये सोचने वाली चीज़ है
दिलचस्प विचार! आइए इस पर और चर्चा करें।