13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

icon

वीडियो

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

SHORTABE OF BUSES: 25 नई बसों का अनुबंध, यात्रियों के लिए रोड पर आएगी 3 माह बाद, कहां, पढि़ए पूरी खबर

- यात्री होंगे परेशान- वर्तमान में अनुबंध की 12 सहित 80 बसें ही दौड़ रही जोधपुर डिपो में

2 min read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Feb 28, 2024

SHORTABE OF BUSES: 25 नई बसों का अनुबंध, यात्रियों के लिए रोड पर आएगी 3 माह बाद, कहां, पढि़ए पूरी खबर

SHORTABE OF BUSES: 25 नई बसों का अनुबंध, यात्रियों के लिए रोड पर आएगी 3 माह बाद, कहां, पढि़ए पूरी खबर

जोधपुर।
राजस्थान रोडवेज बसों की कमी से झूझ रहा है, इसमें जोधपुर डिपो भी अछूता नहीं है। बसों का टोटा होने से जोधपुर आगार में कई रुटों पर बसों का संचालन तक बंद करना पड़ा है। बसों की कमी को पूरा करने के लिए रोडवेज की ओर से बसों को अनुबंध पर लेने की प्रक्रिया भी चल रही है। हाल ही में, रोडवेज मुख्यालय की ओर से जोधपुर डिपो के लिए 25 बसों का अनुबंध किया गया है। लेकिन यह अनुबंधित बसें रोडवेज को करीब तीन माह बाद उपलब्ध होगी और यात्रियों के लिए 3 माह बाद रोड पर आएगी। दरअसल, निविदा जारी होने के बाद 90 दिनों यानि 3 माह में वाहन मालिक को बस तैयार करवाकर रोडवेज को बस उपलब्ध करानी होती है। ऐसे में, डिपो में बसों की कमी ही रहेगी और यात्रियों को परेशान होना पड़ेगा। रोडवेज अधिकारियों के अनुसार, मुख्यालय को बसों की कमी से अवगत कराया जा चुका है व नई बसों की मांग की गई है।

---
वर्तमान में 80 बसें, इनमें 12 अनुबंध की

सुरक्षित व सस्ती यात्रा का दावा करने वाली रोडवेज संसाधनों के अभाव, यात्रियों के बोझ व सरकारी रियायतों के बोझ तले दबी जा रही है। जोधपुर रोडवेज डिपो से रोजाना करीब 18-20 हजार यात्रियों का आवागमन हो रहा है, जबकि जोधपुर डिपो में 80 बसें ही है। अगस्त-सितम्बर में 19 बसें कम की गई। इसके बाद से रोडवेज में बसों के खटारा, कंडम व पुरानी बसों के हटने का सिलसिला जारी है। वर्तमान में 80 बसों का ही संचालन हो रहा है। इनमें भी 68 रोडवेज बसें है व 12 बसें अनुबंध पर है। वहीं, प्रतियोगी परीक्षाओं, मेलों व उत्सवों पर बसों की कमी के साथ अतिरिक्त बसों का संचालन कोढ़ में खुजली का काम कर रहा है।
--

रुटों की कमी, हरिद्वार के लिए भी नहीं है बस
जोधपुर से कोटा वाया भोपालगढ़जोधपुर से हरिद्वार वाया अजमेर
जोधपुर से खारिया वाया भोपालगढ़चैराई से सांचौर वाया जोधपुर
जोधपुर से बोरुन्दा वाया पीपाड़जोधपुर से सांचौर
जोधपुर से मेड़ता के लिए दोपहर के बाद 4-4 घंटे तक बस उपलब्ध नहीं है।

---