13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

icon

वीडियो

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

यह है देश का अनोखा रेलवे स्टेशन, जहां एक से दूसरे प्लेटफॉर्म की दूरी 1.5 किमी

भारतीय रेलवे का अनोखा स्टेशन, जहां दो प्लेटफॉर्म के बीच की दूरी डेढ़ किलोमीटर की है। यह स्टेशन जोधपुर रेल मण्डल का मेडता रोड जंक्शन है।

less than 1 minute read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Mar 03, 2024

UNIQUE RILWAY STATION---यह है देश का अनोखा रेलवे स्टेशन, जहां एक से दूसरे प्लेटफॉर्म की दूरी 1.5 किमी

UNIQUE RILWAY STATION---यह है देश का अनोखा रेलवे स्टेशन, जहां एक से दूसरे प्लेटफॉर्म की दूरी 1.5 किमी

जोधपुर। भारतीय रेलवे का अनोखा स्टेशन, जहां दो प्लेटफॉर्म के बीच की दूरी डेढ़ किलोमीटर की है। यह स्टेशन जोधपुर रेल मण्डल का मेडता रोड जंक्शन है। जहां स्टेशन पर तीन प्लेटफाॅर्म बने हुए है जबकि इस स्टेशन का चौथा प्लेटफार्म करीब डेढ किमी दूर जंगल में बीकानेर बाइपास पर बना हुआ है। रेलवे ऐप आईआरसीटीसी व एनटीइएस पर भी इसकी मौजूदगी नहीं है। रेलवे ऐप पर भी सभी गाड़ियों के मुख्य स्टेशन से संचालन की जानकारी दी जाती है। जब यात्री स्टेशन पहुंचता है, तो उसे पता चलता है कि गाड़ी डेढ़ किमी दूरी पर बने बाइपास प्लेटफाॅर्म पर आ रही है । यात्रियों को इस बाइपास स्टेशन पर पहुंचने के लिए बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । 20 अगस्त 2019 से जयपुर से बीकानेर की तरफ से आने-जाने वाली ट्रेनों का ठहराव होता है।

यात्री परेशान, न्यूनतम सुविधाएं तक नहीं
मेड़ता रोड बाइपास स्टेशन से मुख्य स्टेशन की दूरी यात्रियों के लिए परेशानी बन गई है। इस प्लेटफाॅर्म पर जो न्यूनतम सुविधाएं एनएसजी 4 श्रेणी के स्टेशनों पर होनी चाहिए, वह सुविधाएं इस प्लेटफाॅर्म पर नहीं है। सुविधाएं तो दूर इस प्लेटफार्म का मुख्य द्वार तक नहीं है। यात्री पटरी किनारे चलकर प्लेटफाॅर्म पर पहुंचते है।

अलग स्टेशन कोड जारी करने चाहिए

आरटीआई कार्यकर्ता दीनदयाल बंग ने बताया कि रेलवे की ओर से बताया जाने वाला प्लेटफाॅर्म 4 वास्तव में एक अलग स्टेशन है। यह मेड़ता रोड रेलवे स्टेशन से डेढ़ किमी दूर है। इसका अलग स्टेशन कोड जारी करना चाहिए अन्यथा इस प्लेटफाॅर्म पर ट्रेनों का ठहराव बंद होना चाहिए, ताकि लोगों को परेशानी न हो।

लोगों की सुविधा के लिए बाइपास प्लेटफॉर्म बनाया गया है। बाइपास प्लेटफॉर्म बनने से ट्रेनें रूकने लगी है व लोगों को बीकानेर की तरफ आने-जाने की सुविधा हो गई है।
पंकजकुमार सिंह, डीआरएम