Patrika Logo
Switch to English
होम

होम

वीडियो

वीडियो

प्लस

प्लस

ई-पेपर

ई-पेपर

प्रोफाइल

प्रोफाइल

बादल फटे न अतिवृष्टि हुई, 10 इंच की बारिश ने खोल दी नालों की पोल, निकासी की समस्या से जूझे हजारों लोग

-शहर की पॉश कॉलोनियों में भराया पानी, सड़कें 2-3 फीट डूबीं, निचली बस्तियों के घरों में घुसा पानी-नपा की नालों की सफाई की खुली पोल, चोक हो गए, दोपहर तक नहीं हो सकी थी पानी की निकासी

🌟 AI से सारांश

AI-generated Summary, Reviewed by Patrika

🌟 AI से सारांश

AI-generated Summary, Reviewed by Patrika

पूरी खबर सुनें
  • 170 से अधिक देशों पर नई टैरिफ दरें लागू
  • चीन पर सर्वाधिक 34% टैरिफ
  • भारत पर 27% पार्सलट्रिक टैरिफ
पूरी खबर सुनें
बादल फटे न अतिवृष्टि हुई, 10 इंच की बारिश ने खोल दी नालों की पोल, निकासी की समस्या से जूझे हजारों लोग
बादल फटे न अतिवृष्टि हुई, 10 इंच की बारिश ने खोल दी नालों की पोल, निकासी की समस्या से जूझे हजारों लोग

नर्मदापुरम. गुरुवार की सुबह जैसे ही लोगों की आंखें नींद से खुली तो घरों के अंदर और सामने पानी ही पानी नजर आया। देर रात से लेकर अलसुबह तक की 10 इंच की बारिश ने नालों की पोल खोलकर रख दी। हजारों लोग निकासी की समस्या से जूझते नजर आए। निचली बस्तियों में तो हर साल यही समस्या उठती है, लेकिन इस बार शहर की ऊंचाई वाली पॉश कॉलोनियों में भी बारिश और खेतों का पानी भरा गया। सड़कें पानी से दो से तीन फीट तक जलमग्न हो गई थी। इसके कारण सुबह बच्चे स्कूल एवं बुजुर्ग पार्क, सड़कों पर घूमने नहीं निकल सके। निकासी की समस्या रहवासी दोपहर तक जूझते रहे। लेकिन नगरपालिका, प्रशासन और स्वयंसेवी संगठन निचली बस्तियों के बेघरबार हुए गरीब परिवारों के बचाव-मदद, राहत और इन्हें सुरक्षित स्थानों राहत शिविरों तक पहुंचाने के लिए आगे नहीं आए थे। यह स्थिति शहर के मुख्य नालों में पॉलीथिन-पन्नियों एवं शराब के प्लास्टिक के बेजा खाली क्वार्टरों के भरे होने से भी उत्पन्न हुई।

कृत्रिम बाढ़ से ये इलाके हुए प्रभावित

निचली बस्ती..पीलीखंती, आदर्शनगर, इंदिरा आवास, संजय नगर, बंगाली कॉलोनी, ग्वालटोली, आदमगढ़ रोड, बस्ती, नाले के किनारे की झुग्गियां, भोपाल तिराहा बस्ती, मुख्य बाजार में दशहरा मैदान, नाले के पीछे की झुग्गी बस्ती। कोरीमोहल्ला, भीलपुरा, राजघाट कॉलोनी, मदारबाड़ा, बीटीआई-नार्मल स्कूल के पास।

पॉश कॉलोनियां में भी घुसा पानी

शहर की नर्मदा विहार कॉलोनी, रसूलिया गीता भवन के पीछे कमलकुंज, रामनगर, साईं सिटी, अभिषेक नगर, कुलामढ़ी बायपास, नारायण नगर, शांति नगर, आनंद नगर, कुलामढ़ी रोड, वैकेंटेश परिसर, डिवाइन सिटी, मंगलमय विलास, शहर का मुख्य बाजार क्षेत्र, हलवाई चौक-जयस्तंभ चौक, पान बाजार, पुरानी सब्जी मंडी।

पॉश कॉलोनी मंगलमय विलास

सुभाष गौर, विजय गौर, रितेश कुमार गौर, ममतेश नागे आदि ने बताया कि ये कॉलोनी पूरी तरह से कवर्ड है, लेकिन अंदर बारिश व खेतों से आए पानी के तीन-चार फीट तक जमा होने से यहां की सड़कें जलमग्न हो गईं। घरों के सामने, आंगन तक में पानी भर गया था। मकान-भवनों से बाहर निकलकर मुख्य सड़क तक आने तक में बाधा पहुंची। नाला नहीं होने से निकासी की समस्या आई। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग मकानों से बाहर नहीं निकल सके। कॉलोनाइजर शिशिर खरे भोपाल ने यहां कोई इंतजाम नहीं किए। कॉलोनी भी नपा में नहीं शामिल की गई है। कई बार जनसुनवाई, सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर चुके, कोई निराकरण नहीं हुआ है।

वेंकटेश परिसर-डिवाइन सिटी

कुलामढ़ी से लेकर मालाखेड़ी चक्कर रोड किनारे की वेकंटेश परिसर, डिवाइन सिटी सहित आधा दर्जन कॉलोनियों में कच्चे नाले का पानी सड़क के रपटे से ओवर फ्लो होकर बहुमंजिला भवनों के चारों तरफ जमा हो गया। लोग अपने वाहनों खतरे के बीच सड़क पार कर रहे थे। लोगों ने बताया कि ये स्थिति पहली बार बनी, क्योंकि नाले-नालियां चोक हो गए। निकासी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। नाले का पानी आगे कमिश्नर कॉलोनी के पीछे तक के रहवासी इलाकों में मकानों के चारों तरफ जमा हो गया था। जो दोपहर तक भी नहीं निकल पाया था।

रसूलिया इलाका

रसूलिया इलाके की आधा दर्जन से अधिक कॉलोनियां मुख्य सड़क से नीचे बसी हुई है। गीता भवन के पीछे साईं सिटी, रामनगर, कमलकुंज, कंचन नगर के निवासियों ने बताया कि गलियों की सड़कों का पानी घरों के आंगन में भरा गया। आवागमन की समस्या से जूझना पड़ा है। नालियां चोक होने से निकासी बाधित हुई है।

निचली बस्तियों की हर साल की वही कहानी...

आदमगढ़ रोड

-आदमगढ़ रोड किनारे नाले से सटी झुग्गी निवासी कीर्तन पति गुरुमुख सिंह कौर ने बताया कि बारिश-नाले का पानी भरा जाने से गृहस्थी का सामान-अनाज खराब हो गया। मैं विकलांग हूं, बच्चे छोटे-छोटे हैं। खाने-पीने की परेशान हो रही। चाय भी होटल लाकर पिलाई है। चूल्हा तक नहीं जल सका। कोई कर्मचारी-अधिकारी देखने, राहत देने नहीं आया। 20 हजार का नुकसान हुआ है।....

आदमगढ़ बस्ती

श्वेता यादव ने बताया कि सुबह हुई तेज बारिश और नाले का पानी घरों में घुस गया। बच्चे बाहर तक नहीं निकल सके। स्कूल भी नहीं जा सके। आगे भोपाल तिराहे पर नाले को टर्न कर संकरा कर दिए जाने से पानी घरों में घुसकर बाढ़ के हालात पैदा कर रहा है।....

बंगाली कॉलोनी

-राज मौर्य ने बताया कि एक घंटे की बारिश से नाले-नालियां ओवर फ्लो होकर चोक हो गए। गलियों के घरों में पानी भरा गया। नपा ने सफाई नहीं करवाई इसलिए बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई। घरों में खाने-पीने का सामान, कपड़े खराब हो गए।.......

संजय नगर बस्ती

-प्रकाश कहार ने बताया कि उनकी झुग्गी में पानी भरा गया। जिससे घर में रखा सामान भीगकर खराब हो गया। रोड पर तीन-चार फीट पानी था। बाहर भी नहीं निकल सके। पीछे नाले से बाढ़ आई। नाले की सफाई भी नहीं हुई है। नपा, प्रशासन का कोई भी अधिकारी-कर्मचारी देखने और पूछने तक नहीं आया।

इनका कहना है...

शहर के जिन इलाकों में बारिश-नाले-नालियों के पानी की निकासी रूक गई थी, उसे सुचारू करने के लिए नगरपालिका को निर्देशित किया है, टीम ने आज ऐसे स्थानों पर सफाई कर निकासी को चालू कराया है। कल मैं खुद भ्रमण कर जायजा लूंगी।

-संपदा सराफ, सिटी मजिस्टे्रट नर्मदापुरम

राजद के कई बड़े नेता और तेजश्री यादव की पत्नी ने कहा था कि बिहार में खेल होना अभी बाकि है। ऐसा होने के डर से ही नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा के नजदीक चाणक्य होटल में रात को रुकवाया।

अभी चर्चा में
(35 कमेंट्स)

अभी चर्चा में (35 कमेंट्स)

User Avatar

आपकी राय

आपकी राय

क्या आपको लगता है कि यह टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा?


ट्रेंडिंग वीडियो

टिप्पणियाँ (43)

राहुल शर्मा
राहुल शर्माjust now

यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है... यह निर्णय वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा।

राहुल शर्मा
राहुल शर्माjust now

हाँ, ये सोचने वाली चीज़ है

सोनिया वर्मा
सोनिया वर्माjust now

दिलचस्प विचार! आइए इस पर और चर्चा करें।

User Avatar