AI-generated Summary, Reviewed by Patrika
AI-generated Summary, Reviewed by Patrika

दीपों के त्योहार दीपावली को लेकर बाजार सज चुके हैं, घरों में साफ सफाई का दौर शुरू हो चुका है लेकिन, इस बार दिवाली की तारीख को लेकर लोगों के मन में असमंजस भी है। कोई कह रहा है इस बार दीपावली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी तो कोई कह रहा है 1 नवंबर को मनाई जाएगी। दिवाली के उचित दिन को लेकर विद्वजनों में मतभेद के कारण लोगों में असमंजस की स्थिति पैदा हुई है। इस साल कार्तिक मास में अमावस्या तिथि दो दिन रहने के कारण कुछ विद्वान 1 नवम्बर को दिवाली पूजन करने की बात कह रहे हैं। वहीं कई ज्योतिषाचार्य, पंचांग निर्माता और पंडितजन 31 अक्टूबर को दिवाली का त्योहार मनाना श्रेयस्कर बता रहे हैं। बड़ाबाजार के पोस्ता स्थित गणेश मंदिर, भैरू बाड़ी स्थित श्रीसिद्ध महालक्ष्मी मंदिर समेत कई प्राचीन मंदिरों में 31 अक्टूबर को दिवाली मनाई जाएगी।
पंडित लक्ष्मीकांत मिश्रा ने बताया कि 31 अक्टूबर को सुधा तिथि है अर्थात इस तारीख को अमावस्या तिथि पूरे दिन और पूरी रात रहेगी और साथ ही प्रदोष काल भी होगा। जबकि 1 नवम्बर को प्रदोष काल पूर्ण नहीं है इसलिए 31 तारीख को दिवाली मनाना शास्त्र सम्मत है। उन्होंने कहा कि यदि हमारे सनातन धर्म के धर्माचार्य अथवा शंकराचार्य कह दे कि अमुक दिन दिवाली है तो किसी तरह का कोई संशय नहीं रहेगा लेकिन, अभी तक उनकी ओर से ऐसा कोई बयान नही आया है इसलिए विद्वजन अपनी-अपनी गणना के अनुसार दिवाली का उचित दिन बता रहे हैं।
पण्डित अनंत शयनम मिश्रा ने कहा कि अधिक मास के कारण भी कई बार ऐसी स्थितियां बन जाती है। ऐसे में तिथि का उचित दिन और शुभ मुहूर्त की सटीक जानकारी उपलब्ध कराना विद्वानों का दायित्व बनता है। वहीं बीकानेर निवासी रवि छंगानी ने कहा कि सभी की अपनी गणना होती है और वे उसके आधार पर त्यौहार के उचित दिन का चयन करते हैं। उन्होंने कहा कि इस साल दिवाली 31 अक्टूबर और 1 नवम्बर दोनों दिन मनाई जाएगी।
दिवाली पूजन के लिए बही खाता खरीदने के लिए विशेष रूप से शुभ मुहूर्त देखा जाता है। पंडित लक्ष्मीकांत मिश्रा के अनुसार व्यापारिक दृष्टिकोण से गुरु पुष्य योग को बहुत ही शुभ माना गया है। इसे विवाह के अलावा अन्य सभी शुभ कार्यों में बहुत प्रशस्त माना गया है। उन्होंने बताया कि यह योग गुरुवार के दिन पुष्य नक्षत्र होने से बनता है। दिवाली के पहले 24 अक्टूबर को 11.15 बजे से गुरु पुष्य नक्षत्र प्रारम्भ हो रहा है जो पूरे दिन रहेगा। इसके अलावा 21 अक्टूबर को दोपहर 2. 30 बजे से शाम 5 बजे तक तथा 25 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से 10 बजे तक बही खाता लेने का शुभ मुहूर्त रहेगा।
राजद के कई बड़े नेता और तेजश्री यादव की पत्नी ने कहा था कि बिहार में खेल होना अभी बाकि है। ऐसा होने के डर से ही नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा के नजदीक चाणक्य होटल में रात को रुकवाया।

क्या आपको लगता है कि यह टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा?
संबंधित विषय:
Published on:
21 Oct 2024 04:11 pm


यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है... यह निर्णय वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा।
हाँ, ये सोचने वाली चीज़ है
दिलचस्प विचार! आइए इस पर और चर्चा करें।