HOLI PHOTO: एमपी के युवाओं ने मनाई म्यूजिकल डांस होली…। देखने वाले रह गए दंग
holi festival 2023-
होली से एक दिन पहले भोपाल भेल क्षेत्र के युवाओं ने जमकर धमाल मचाया। होली की मस्ती में युवा थिरके। डांस ग्रुप ने जमकर म्युजिकल होली खेली। यह आयोजन भोपाल के टेलेंट स्टूडियो की ओर से मनाई गई। गार्डन में ढोलक की थाप पर युवाओं ने डांस किया। इस मौके पर राहुल राठौर, प्रशांत विश्वकर्मा, अंकुर, विशाल, दिलप्रीत, राहुल सूर्यवंशी, पूर्वी, आस्था ने भी डांस किया।
-सभी फोटो अजय शर्मा