Patrika Logo
Switch to English
होम

होम

वीडियो

वीडियो

प्लस

प्लस

ई-पेपर

ई-पेपर

प्रोफाइल

प्रोफाइल

Buddha Purnima 2025 : वो 4 घटनाएं जिन्होंने गौतम बुद्ध को गृहस्थ जीवन छोड़ने के लिए प्रेरित किया

Buddha Purnima 2025 Date: बुद्ध पूर्णिमा यानी भगवान गौतम बुद्ध जयंती वैशाख पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है। यह तिथि इस साल 12 मई को पड़ रही है, जब बौद्ध समुदाय के लोग पूजा अर्चना करेंगे और व्रत रखेंगे। लेकिन आज हम आपको बताएंगे उन घटनाओं के बारे में जिससे गौतम बुद्ध का गृहस्थ जीवन से मोह भंग हुआ।

🌟 AI से सारांश

AI-generated Summary, Reviewed by Patrika

🌟 AI से सारांश

AI-generated Summary, Reviewed by Patrika

पूरी खबर सुनें
  • 170 से अधिक देशों पर नई टैरिफ दरें लागू
  • चीन पर सर्वाधिक 34% टैरिफ
  • भारत पर 27% पार्सलट्रिक टैरिफ
पूरी खबर सुनें
Buddha Purnima 2025 Date
Buddha Purnima 2025 Date: गौतम बुद्ध के जीवन की प्रमुख घटनाएं

Biography Of Gautam Buddha: भगवान गौतम बुद्ध का बचपन का नाम सिद्धार्थ था, इनका जन्म लुंबिनी में शाक्य कुल के राजा शुद्धोधन और महामाया देवी के घर पर हुआ था। पालन पोषण मौसी महाप्रजावती (गौतमी) ने किया था। बाद में इनका विवाह यशोधरा से हुआ, विवाह के बाद इनको पुत्र भी हुआ, जिसका नाम राहुल रखा गया। इनका जीवनकाल 563-483 ईं.पू. के बीच माना जाता है।


लेकिन गृहस्थ जीवन यापन कर रहे एक राजकुमार के आध्यात्मिक गुरु और बौद्ध धर्म का संस्थापक बनने के पीछे कुछ घटनाएं थीं, जिन्हें देखकर सिद्धार्थ का गृहस्थ जीवन से मोहभंग हो गया और वो सांसारिक सुखों को त्यागकर जरा, मरण के दुखों से मुक्ति दिलाने और सत्य दिव्य ज्ञान की खोज के लिए वन की ओर निकल गए। आइये जानते हैं वो 4 घटनाएं कौन थीं, जिन्होंने भगवान गौतम बुद्ध का कायापलट कर दिया।


गौतम बुद्ध के जीवन की प्रमुख घटनाएं (Important Events Of Buddha's Life)


वृद्धावस्था का दुख

धार्मिक ग्रंथों के अनुसार बालक के जन्म के बाद साधु द्रष्टा आसित ने अपने पहाड़ के निवास से घोषणा की थी राजा शुद्धोधन के यहां जन्म लेने वाला बच्चा या तो एक महान राजा बनेगा या एक महान पथ प्रदर्शक बनेगा। इधर, पांचवें दिन बालक के नामकरण के लिए राजा शुद्धोधन ने आठ ब्राह्मण विद्वानों को भविष्य पढ़ने के लिए बुलाया। सभी ने दोहराया कि बच्चा या तो एक महान राजा बनेगा या महान पवित्र आदमी और नाम रखा गया सिद्धार्थ यानी सभी सिद्धियों को प्राप्त करने वाला।


इधर, बड़े हो रहे सिद्धार्थ का हृदय करुणा और दया से भरता जा रहा था। वो किसी को दुखी नहीं देख सकते थे, खेल में भी प्रतिस्पर्धी की खुशी के लिए जानबूझकर हार जाते थे। वो घुड़दौड़ में दौड़ते घोड़ों का भी दुख नहीं देख पाते और जब उनके मुंह से झाग निकलता तो सिद्धार्थ उन्हें थका जानकर रोक देते और जीती हुई बाजी हार जाते। उनका ध्यान इन बातों से हटाने, सभी दुखों से दूर रखने और घर गृहस्थी में बांधने के लिए राजा शुद्धोधन ने सिद्धार्थ के लिए भोग-विलास का भरपूर प्रबंध किया।

ये भी पढ़ेंः

India-Pakistan Conflict: पाकिस्तान की कुंडली में ग्रहों का तांडव, कई मोर्चों पर खून से होगा लाल, पढ़े सितारों के संकेत


तीन ऋतुओं के लिए तीन सुंदर महल बनवाए, नाच-गान और मनोरंजन की उसमें व्यवस्था की। लेकिन 4 घटनाओं ने उनका कायापलट कर दिया। पहला घटना तब घटी जब वसंत ऋतु में एक दिन बगीचे की सैर पर निकले गौतम बुद्ध को सड़क पर बूढ़ा आदमी दिखा, उसके दांत टूटे थे, बाल पक गए थे, शरीर टेढ़ा हो गया था। हाथ में लाठी पकड़े हुए वह कांपता हुआ चल रहा था। इस घटना ने उनके मन पर बड़ा असर डाला।


रोगी का दिखना (Biography of Gautam Buddha)

इधर, जब गौतम बुद्ध दोबारा बगीचे की सैर पर निकले तो एक रोगी उनके सामने आ गया, उसकी सांस तेजी से चल रही थी। कंधे ढीले पड़ गए थे और बाहें सूखी सी थीं। पेट फूल गया था। चेहरा पीला पड़ा था, वह दूसरे व्यक्ति के सहारे मुश्किल से चल पा रहा था।


रास्ते में अर्थी का दिखना

तीसरी बार सैर पर निकलने पर महात्मा गौतम बुद्ध को एक अर्थी मिली। चार आदमी उसे उठाकर ले जा रहे थे और पीछे-पीछे बहुत से लोग चल रहे थे। इस समय कोई रो रहा था, कोई अपने बाल नोच रहा था। इस दृश्य ने सिद्धार्थ को विचलित कर दिया।


संन्यासी का दिखना

अगली बार सिद्धार्थ बगीचे की सैर पर निकले तो उन्हें संन्यासी दिखा, संसार की सारी भावनाओं और कामनाओं से मुक्त होकर वह प्रसन्नचित्त दिखाई दे रहा था। संन्यासी की इस अवस्था ने सिद्धार्थ का ध्यान खींचा और इसके प्रभाव से वो सत्य की खोज में रात में निकल पड़े।

राजद के कई बड़े नेता और तेजश्री यादव की पत्नी ने कहा था कि बिहार में खेल होना अभी बाकि है। ऐसा होने के डर से ही नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा के नजदीक चाणक्य होटल में रात को रुकवाया।

अभी चर्चा में
(35 कमेंट्स)

अभी चर्चा में (35 कमेंट्स)

User Avatar

आपकी राय

आपकी राय

क्या आपको लगता है कि यह टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा?


ट्रेंडिंग वीडियो

टिप्पणियाँ (43)

राहुल शर्मा
राहुल शर्माjust now

यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है... यह निर्णय वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा।

राहुल शर्मा
राहुल शर्माjust now

हाँ, ये सोचने वाली चीज़ है

सोनिया वर्मा
सोनिया वर्माjust now

दिलचस्प विचार! आइए इस पर और चर्चा करें।

User Avatar