
बेंगलूरु. राज्य में 26 अप्रेल को 28 में से 14 सीटों पर होने वाले लोकसभा चुनाव की हलचल शहर के सबसे बड़े बाजार चिकपेट में भी दिखाई देती है। दुकानों में खरीदारों की भीड़ है, सड़क पर पैदल चलना भी आसान नहीं है और इसी के बीच में चुनावी चर्चा भी चल रही है। चाय की चुस्कियों के साथ इस बार किसका जोर है, कौन आ रहा है, जैसी बातों पर चर्चा हो रही है। फुर्सत मिलते ही राजस्थान भी बात हो जाती है। किसे वोट देना और किसे नहीं देना को लेकर विमर्श चल रहा है।
चुनावी हलचल को जानने के लिए पत्रिका ने चिकपेट में व्यापारियों से बातचीत की।
राजस्थान में पाली जिले के ललित गहलोत ने कहा कि मेरा जन्म बेंगलूरु में हुआ लेकिन मेरे पूर्वज राजस्थान के हैं तो राजस्थान से बहुत ही लगाव है। वोट देने के लिए बेंगलूरु में तो लोगों को जागरूक कर ही रहे हैं, राजस्थान में भी बात हो रही है। वे कहते हैं, मतदान को लेकर कोई भी बहाना नहीं बनाया जाना चाहिए। हर हाल में मतदान करें। ध्यान रखें, यह मतदान आप अपने लिए, बच्चों के लिए, देश के भविष्य के लिए करने जा रहे हैं। देश के विकास को ध्यान में रखते हुए मतदान अवश्य करना चाहिए।
पाली जिले के ही मांगीलाल चौधरी ने कहा कि राजस्थान में आज भी कई बुनियादी समस्याएं हैं। राजस्थान जाने पर वहां की स्थिति देखकर लगता है कि और भी विकास होना चाहिए। विकास ही वह मुद्दा है जिस पर वोटिंग होनी चाहिए। देश के विकास में ही हम सभी का विकास छिपा है।
पुष्कर जिले के ओमप्रकाश हेडा ने कहा कि हमें हर हाल में वोटिंग प्रतिशत बढऩा चाहिए। जो लोग मतदान केन्द्र तक जाने में सक्षम नहीं हों, उनकी मदद कीजिए, उन्हें भी मतदान केन्द्र तक लेकर जाएं। आईटी क्षेत्र के युवाओं से भी अनुरोध है कि उस दिन छुट्टी मनाने के बजाय मतदान में भाग लें। इस बार वोटिंग प्रतिशत बढ़ाना हम सभी की जिम्मेदारी है।
पाली जिले के अश्विन सेमलानी कहते हैं कि इस बार मैंने 600 से अधिक लोगों का मतदाता पहचान पत्र बनाया। सोसायटी में जागरूकता अभियान चलाया है। हमने पहले मतदान फिर जलपान का संकल्प लिया है। मैं कहना चाहता हूं कि २६ अप्रेल को मतदान दिवस मनाएं और मतदान अवश्य करें। अब महिलाओं में भी जागरूकता बढ़ी है। जागरूकता अभियान में महिलाएं भी शामिल हैं। सोशल मीडिया के जरिए जुड़ी हुई हैं। इस बार वरिष्ठ नागरिकों के लिए हम अपने वाहन से पोलिंग बूथ तक ले जाने की व्यवस्था करेंगे ताकि वे मतदान से वंचित नहीं रहें।
पाली जिले के आकाश काकरिया कहते हैं कि इस बार मतदान प्रतिशत बढऩा ही चाहिए। हम लोग सोशल मीडिया के जरिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं। मैं तो यह कहना चाहता हूं कि यदि आप चाहते हैं कि अच्छे लोग चुनकर आएं तो मतदान अवश्य करें।एक-एक वोट बेहद कीमतीकैलाश जैन कहते हैं कि मतदाताओं को समझना चाहिए कि एक-एक वोट बेहद कीमती है। देश ने एक वोट से सरकार गिरते हुए भी देखा है। मतदान करने से समाज का तो भला होता ही है, देश का भविष्य भी तय होता है।
जालोर जिले के चेतन जैन कहते हैं, लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करना चाहिए। हमें सबसे पहले तो अपने परिवार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए कि हमारे परिवार के सभी सदस्य मतदान करें। अपने परिवार का मतदान सुनिश्चित करें तो राष्ट्रीय परिवार का हित होगा।
Updated on:
24 Apr 2024 02:48 pm
Published on:
24 Apr 2024 02:15 pm
