13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

icon

वीडियो

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

प्रेमी का नहीं मिला साथ तो  प्रेमिका ने खाया  जहर, घर में मचा कोहराम 

प्रेमी- प्रेमिका एक दूसरे से करना चाहते थे शादी, बुलाई पंचायत , बुलाई पुलिस लेकिन नहीं सुनी परिवार वालो ने प्रेमिका ने उठाया खौफनाक कदम। आइये जानते हैं पूरा मामला.....

less than 1 minute read
Google source verification

हरदोई

image

Ritesh Singh

Apr 25, 2024

Hardoi

हरदोई जिले के रहने वाले दो प्रेमी युगल पढ़ाई के साथ मुहब्बत में भी बहुत आगे बढ़ गए थे दोनों ने शादी करने का बनाया विचार लेकिन परिवार के एक पक्ष ने नहीं दिया साथ तो प्रेमिका ने खत्म  की अपनी जीवन लीला। पुलिस ने बताया कि  प्रेमी और प्रेमिका ने मिलकर पुलिस और गांव की पंचायत में रखी अपनी बात उस के बाद भी  प्रेमी के घर वाले तैयार नहीं हुए और प्रेमिका ने  जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

ये है पूरा मामला 

मामला हरदोई जिला का बेहटा गोकुल थाने के रामापुर रहोलिया का है। गांव निवासी दयाराम की 18 वर्षीय पुत्री ज्योतिमा बावन के नारायण बालिका इंटर कॉलेज से इंटर की पढ़ाई कर चुकी थी। उसी के साथ सांडी थाने के सैदापुर का अतुल भी रामापुर रहोलिया में अपने मामा पिंकू के घर रहकर पढ़ाई करता था। पढ़ाई के साथ-साथ ज्योतिमा और अतुल के बीच प्रेम हो गया, दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन अतुल के घर वाले इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं हुए।

यह भी पढ़ें: लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने किया 'AC Helmet' का ट्रायल, जानिए क्या है खास

बात बनाने के लिए पंचायत जोड़ी गई, पुलिस ने भी दखल दिया, लेकिन अतुल के अड़ियल घर वाले टस से मस नहीं हुए। ज्योतिमा अपना प्यार पाने के लिए बेहटा गोकुल थाने पहुंची और वहां से खाली हाथ अपने घर लौट गई, उसी के बाद ज्योतिमा ने मंगलवार को अपने घर में जहर खा लिया, उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। बुधवार की सुबह उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। बेहटा पुलिस ने बताया कि अभी तक लड़की के पक्ष की तरफ से कोई भी कम्पलेन नहीं आयी हैं, जैसे ही लिखित प्रार्थना आता हैं, तुरंत पुलिस एक्शन लेगी।

#में अब तक