13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

icon

वीडियो

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

PrivateSchool फीस वृद्धि पर 10 स्कूलों में पहुंची जांच टीम, रिकॉर्ड नहीं देने बहाने बना रहे स्कूल

कुछ स्कूलों ने जांच टीम को दस्तावेज उपलब्ध कराए तो कुछ ने दस्तावेज न देने के लिए कई तरह के बहाने भी बनाए।

2 min read
Google source verification

जबलपुर. कई निजी स्कूलों में मनमानी फीस वृद्धि को लेकर मंगलवार को शिक्षा विभाग की टीम ने 10 स्कूलों में जांच की। इस दौरान कुछ स्कूलों ने जांच टीम को दस्तावेज उपलब्ध कराए तो कुछ ने दस्तावेज न देने के लिए कई तरह के बहाने भी बनाए। जिन स्कूलों से दस्तावेज नहीं मिले हैं उनसे एक बार फिर दस्तावेज प्राप्त किए जाएंगे।

जांच में किया असहयोग बनाए ये बहाने
जांच टीम को रिकॉर्ड उपलब्घ नहीं कराने तरह-तरह के बहाने बनाए। कुछ ने कहा कि फीस का रिकार्ड अभी सीए के पास है वहां से मंगा कर दे पाएंगे। किसी स्कूल ने कहा कि दस्तावेज दूसरी जगह रखे हैं, कल परसों में उपलब्ध करा देंगे। जबकि नियमानुसार दस्तावेज स्कूल कार्यालय में उपलब्ध होने चाहिए। शिक्षा विभाग अब इन स्कूलों को पत्र जारी करेगा।


जुर्माना लगाकर वापस कराएंगे फीस

कलेक्टर दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में मंगलवार को स्कूलों में अनाधिकृत फीस वृद्धि के संबंध में बैठक भी आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर मिशा सिंह, जिला पंचायत की मुय कार्यपालन अधिकारी जयति सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि यदि अनाधिकृत रूप से फीस वृद्धि की गई है, तो संबंधित स्कूल पर जुर्माना लगाकर फीस वापस कराई जाए।

सेंट एलॉयसिस और स्टेमफील्ड स्कूल : खुली सुनवाई 30 को
कलेक्टर ने अगले मंगलवार को शाम 5 बजे सेंट एलॉयसिस और स्टेमफील्ड स्कूल की सभी शाखाओं की खुली सुनवाई रखी है। अभिभावक उक्त स्कूल से संबंधित शिकायत कलेक्टर या अपर कलेक्टर को उपलब्ध करा सकते हैं। वे खुली सुनवाई में स्वयं उपस्थित होकर भी पक्ष रख सकते हैं।

इन स्कूलों में जांच
●सेंट एलॉयसिस स्कूल पनागर,
●सेंट एलॉयसिस स्कूल पॉलीपाथर

●स्टेमफील्ड स्कूल विजयनगर

●ज्ञानगंगा आर्किड इंटरनेशनल स्कूल भेड़ाघाट बायपास

●अजय सत्य प्रकाश स्कूल महाराजपुर

●माउंट लिटेरा स्कूल मदनमहल

●चैतन्य टेक्नो स्कूल धनवंतरि नगर

●रियान स्कूल शांतिनगर

●पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल

●आदित्य कान्वेंट स्कूल गोपालबाग

इन बिंदुओं पर होगी फीस वृद्धि की जांच

●5 साल पूर्व और वर्तमान फीस की तुलनात्मक समीक्षा

●फीस वृद्धि का आधार व न्यायोचित परीक्षण

●कोई अतिरिक्त फीस तो नहीं ले रहे

दस्तावेज नहीं दिखाने वाले स्कूलों पर होगी कार्रवाई
मंगलवार को दस स्कूलों में टीम जांच करने गई थी। कुछ स्कूलों ने दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए हैं, उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी। अन्य स्कूलों को भी पत्र जारी किए जा रहे हैं कि जांच दल के पहुंचने पर दस्तावेज उपलब्ध कराएं।

घनश्याम सोनी, डीइओ