13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

icon

वीडियो

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Accident चलती कार में लगी आग, चालक की सूझबूझ से बचा परिवार

बोनट से धुआं और आग की लपटें निकलती देख चालक ने कार रोक दी। उसमें सवार परिवार के लोग....

2 min read
Google source verification
car fire

जबलपुर/ सागर से जबलपुर लौट रहे जैन परिवार की कार क्रमांक एमपी 20 सीएफ 7212 में मंगलवार दोपहर 3.45 बजे पाटन रोड पर स्थित गुरुपिपरिया गांव के पास अचानक आग लग गई। बोनट से धुआं और आग की लपटें निकलती देख चालक सुभाष नगर निवासी नीरज जैन ने कार रोक दी। जिससे उसमें सवार परिवार के लोग बाहर निकल आए। मौके पर आग बुझाने की व्यवस्था नहीं होने से कुछ ही देर में कार जल गई। इस बीच सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई थी। मौके पर पाटन की फायरबिग्रेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।

नहीं मिला अग्निशमन यंत्र

पाटन पुलिस ने बताया कि कार में नीरज जैन और पत्नी शुचि, बेटी सुहानी और शिवानी सवार थे। जिस स्थान पर कार में आग लगी, वहां पेट्रोल पम्प भी था। बोनट से आग की लपटें और धुआं उठता देख नीरज ने कार रोकी और उसमें सवार महिला सहित दोनों बच्चों को बाहर निकाला। उन्होंने पेट्रोल पम्प से अग्निशमन यंत्र भी मांगा, पर मदद नहीं मिली। उधर, आग की लपटों में घिरी कार कुछ ही देर में जल गई।

इ-रिक्शे की टक्कर से बाइक सवार की मौत

सिहोरा में सोमवार रात ईरिक्शा की टक्कर से एक बाइक सवार की मौत हो गई है। सिहोरा पुलिस ने बताया कि पौड़ा गांव की शराब दुकान के सामने इ-रिक्शा ने मझौली निवासी मोटरसाइकिल चालक अन्नू बर्मन को टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद इ-रिक्शा चालक मौके से भाग गया। दुर्घटना में अन्नू के सिर में चोटें आई थी। घटनास्थल से उसे तत्काल सिहोरा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चिकित्सकीय जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इसी तरह बहोराबाग रोड पर मंगलवार की सुबह मोटरसाइकिल के चालक ने विजय कुमार विश्वकर्मा की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी और भाग गया। पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल भेजा। अन्य घटना में धनी की कुटिया के सामने मोटर सायकिल के चालक ने अन्य मोटरसाइकिल में सवार बसंत गौड़, राहुल धुर्वे और शीलाबाई को टक्कर मार दी। दुर्घटना में तीनों को चोटें आई है।]

#में अब तक