रेसिपी में किसी व्यंजन को बनाने की विधि और इसमें इस्तेमाल होने वाले सामान की जानकारी दी जाती है। इसमें डिश का नाम, उसे बनाने में लगने वाला समय, डिश बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री, जरूरी एक्विपमेंट्स, बनाने का तरीका, कितने लोगों और कैसे परोसा जा सकता है, डिश की न्यूट्रीशनल वैल्यू आदि के बारे में बताया जाता है।